Category Archives:  Spiritual

ऐसा मंदिर जिसमें भगवान को मिठाई के बजाय लगता है बर्गर और चाउमीन का भोग..जानिए क्यों...

Apr 11 2019

Posted By:  Amit

हम जब भी किसी मंदिर में जाते है, तो हम मंदिर में प्रसाद चढ़ाते है और प्रसाद में हमको लड्डू या हलवा दिया जाता हैं | लेकिन आज हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वहां पर प्रसाद के रूप में लड्डू या हलवे जैसी मिठाई के बजाए बर्गर और सैंडविच प्रसाद के रूप में दिया जाता हैं | यह मंदिर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है जहां पर सभी भक्तों को प्रसाद के तौर पर बर्गर, ब्राउनीज, सैंडविच और चेरी - टमाटर का सलाद दिया जाता हैं |
 


तमिलनाडु के चेन्नई के इस मंदिर को ' जय दुर्गा पीठम मंदिर ' के नाम से जाना जाता हैं | जो अपने प्रसाद को लेकर काफी प्रसिद है, इस मंदिर में ऐसा प्रसाद क्यों दिया जाता है इसका भी एक कारण है चेन्नई के इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में प्रसाद की बजाय बर्गर, सैंडविच, चेरी - टमाटर का सलाद और ब्राउनीज देने की यह वजह मंदिर की स्थापना करने वाले एक हर्बल ऑन्कोलॉजिस्ट के ' श्री श्रीधर ' ने बताया की प्रसाद के रूप में किसी भी चीज को इस्तेमाल कर सकते हैं |  जिसे पूरी सच्ची श्रद्धाभाव और पवित्रता के साथ बनाया गया हो वही प्रसाद कहलाता हैं| 

हर्बल ऑन्कोलॉजिस्ट के ' श्री श्रीधर ' ने आगे बताया की इसमें कोई बुराई नहीं है कि आप किस चीज का भगवान को भोग लगा रहे हैं | यह भी भगवान का एक प्रसाद ही है जिसे आप ग्रहण कर सकते है, इस मंदिर में विदेशी पर्यटक भी दर्शन करने यहां आते हैं | इस मंदिर में जो भी प्रसाद दिया जाता है वह खाद्य पदाथों एफएसएसआई से प्रमाणित होता है, वही इन मिठाईओं के पैकेट के उपर एक्सपायरी डेट भी लिखी हुई होती हैं | इसके साथ ही मंदिर के अंदर एक वेडिंग मशीन लगाई गयी है जिसमें श्रद्धालु के टोकन डालने के बाद उन्हें बंद डिब्बे में प्रसाद मिल जाता है, जिसे वे अपने घर ले जा सकते है ताकि प्रसाद ख़राब नहीं हो जल्दी से | इस मंदिर में दिया जाता स्पैशल  प्रशाद 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर